घड़ी और पत्नी मे समानताएं और विषमतायें- मजेदार जोक - Techwap Hindi

Latest

STAY WITH US

घड़ी और पत्नी मे समानताएं और विषमतायें- मजेदार जोक








घड़ी और पत्नी मे समानताएं- मजेदार जोक:-

समानताएं:-

  • घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है,औरपत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है।
  • घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं।उसी प्रकार पत्नी को आपकितना भी समझा लो,वो घूम- फिर कर वहीं आ जायेगी औरअपनी ही बातमनवायेगी।
  • घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक केयहाँ जाती है।पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है।
  • घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी)का प्रयोगहोता है, और पत्नी को चार्ज करने के लियेसैलेरी का प्रयोग होता है।

विषमतायें:

  • घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एकदिखाईदेती हैं, लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एकपत्नी भी 3-3 दिखाई देती है।
  • घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है,लेकिनपत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइमनहीं है।
  • घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है, लेकिन जबपत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है।
  • सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिलचाहेबदल सकते हैं, मगर पत्नी को चाह कर भी बदलनहीं सकते, उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुदको बदलना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें