‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' से ‘एक्वामैन' तक, इस डेट को रिलीज होंगी ये Superhero फिल्में | - Techwap Hindi

Latest

STAY WITH US

‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' से ‘एक्वामैन' तक, इस डेट को रिलीज होंगी ये Superhero फिल्में |


‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' से ‘एक्वामैन' तक, इस डेट को रिलीज होंगी ये Superhero फिल्में |

मुंबई. हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों को इंडियन व्यूअर्स ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। बात फिर चाहें डेडपूल की हो, थॉर की हो या फिर जस्टिस लीग की। ऐसे में व्यूअर्स आने वाली फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। जिसमें एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर से लेकर एक्वामैन तक का नाम शामिल है।

दोस्तों आज हम आपको बताते हैं साल 2018 में आने वाली सुपरहीरोज फिल्मों के नाम और उनकी रिलीज डेट....

ब्लैक पैंथर- 16 फरवरी २०१८

फिल्म ब्लैक पैंथर का डायरेक्शन रयान कूगलर ने किया है। फिल्म में चैडविक बोसमन, माइकल बी. जॉर्डन , लुपिता न्योंगो और देनाए गुरिरा लीड रोल में हैं। फिल्म 16 फरवरी 2018 को रिलीज होगी।द न्यू म्यूटेंट्स - फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स को जोश बुने ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में चार्ली हेतों, अन्या टेलर -जॉय, मैसी विल्लियम्स और ऐलिस ब्रागा लीड किरदार में दिखेंगे। फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी।

एवेंजर्स:इन्फिनिटी वॉर- ‘एवेंजर्स- इनफिनिटी वार’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, पॉल बेटनी जैसे कई स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म को एंथनी और जो रूसो डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें ‘एवेंजर्सः इनफिनिटी वार’ 4 मई 2018 को रिलीज होगी।
डेडपूल 2 - फिल्म डेडपूल 2 को डेविड लेइच ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मोरेना बकरिन, ब्रिआना हिल्डेब्रांड, रयान रेनॉल्ड्स और जोश ब्रोलीन लीड कैरेक्टर्स प्ले करेंगे। फिल्म 1 जून 2018 को रिलीज होगी।

एंट मैन एंड द वास्प - फिल्म एंट मैन एंड द वास्प का डायरेक्शन पेटों रिड ने किया है। जबकि फिल्म में मिशेल पफेफर, ऐवांगेलिने लिल्ली, वाल्टों गोग्गिंस और पॉल रुड लीड कैरेक्टर्स प्ले करेंगे। फिल्म 7 जून 2018 को रिलीज होगी।एक्स मैन:डार्क फिनिक्स -फिल्म एक्स मैन: डार्क फिनिक्स का डायरेक्शन साइमन किनबेर्ग कर रहे हैं। फिल्म में लीड कैरेक्टर्स में जेनिफर लॉरेंस, जेसिका चेस्टाइन, जेम्स मेकवाय और ओलिविआ मुन्न दिखाई देंगे। फिल्म 2 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।एक्वामैन - फिल्म एक्वामैन का डायरेक्शन जेम्स वैन कर रहे हैं। फिल्म में जैसन मोमो, एम्बर हर्ड, निकोल किडमैन और विल्लेम डाफोए लीड कैरेक्टर्स में दिखाई देंगे। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।
दोस्तों हो जाइये त्यार इन सब फिल्मों को देखने क लिए जो आपको रोमांच से भर देंगी ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें