कोरोना वायरस से चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है इटली का एक इलाका ऐसा भी है जहां अलादीन के मोहन जैसे हो गए हैं इस इलाके का नाम लोंबार्डी है.
यह इलाका यूरोप में महामारी का केंद्र बना हुआ है लोंबार्डी में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं हालांकि यहां की कुल आबादी में इटली के मूल निवासी तकरीबन 15% हैं. मिलान के लोंबार्डी क्षेत्र का प्रमुख शहर है इसे इटली की वित्तीय राजधानी कहा जाता है.
लोंबार्डी के गवर्नर Atleo फोनताना ने कहा है कि इटली की वित्तीय राजधानी मिलान के आसपास के इलाकों में स्थिति तेजी से खराब होती जा रही है.
पूरे इटली में अब तक कोरोना के 27980 मामले सामने आए हैं और 2158 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते रविवार को इटली में 1 दिन में रिकॉर्ड 378 मौतों का है. चौंकाने वाली बात यह है कि इटली में कोरोना की वजह से जितने लोगों की जान गई है उनमें से 62% लोगों की मौत लोंबार्डी इलाके में हुई हैं.
यह इलाका यूरोप में महामारी का केंद्र बना हुआ है लोंबार्डी में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं हालांकि यहां की कुल आबादी में इटली के मूल निवासी तकरीबन 15% हैं. मिलान के लोंबार्डी क्षेत्र का प्रमुख शहर है इसे इटली की वित्तीय राजधानी कहा जाता है.
लोंबार्डी के गवर्नर Atleo फोनताना ने कहा है कि इटली की वित्तीय राजधानी मिलान के आसपास के इलाकों में स्थिति तेजी से खराब होती जा रही है.
पूरे इटली में अब तक कोरोना के 27980 मामले सामने आए हैं और 2158 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते रविवार को इटली में 1 दिन में रिकॉर्ड 378 मौतों का है. चौंकाने वाली बात यह है कि इटली में कोरोना की वजह से जितने लोगों की जान गई है उनमें से 62% लोगों की मौत लोंबार्डी इलाके में हुई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें