वह जहाज जिसे अमेरिकी सेना ने कर दिया था गायब और आज तक नहीं सुलझी गुत्थी - Techwap Hindi

Latest

STAY WITH US

वह जहाज जिसे अमेरिकी सेना ने कर दिया था गायब और आज तक नहीं सुलझी गुत्थी

दुनिया में कभी कभी ऐसी घटनाएं घट जाती है जिस पर विश्वास करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है एक ऐसी ही घटना अमेरिका में आज से 77 साल पहले घटी थी जिसका रहस्य आज तक नहीं सुन पाया इस घटना को philadephia deneyi के नाम से जाना जाता है. यहां एक ऐसा प्रयोग था जिसमें अमेरिकी सेना ने एक बड़े समुद्री जहाज को ही गायब कर दिया था लेकिन उसके बाद जो हुआ वह बेहद ही हैरान करने वाला था.
द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका अपने समुद्री जहाज को दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों से छिपाए जाने के तरीके खोज रहा था. इस दौरान इसी बीच 23 अक्टूबर 1943 को अमेरिकी सेना द्वारा एक प्रयोग किया गया philadephia deneyi नामक समुद्री जहाज को गायब कर देने का ताकि दुश्मन देश को तक चकमा दिया जा सके.

ऐसा माना जाता है कि जो जहाज को गायब करने के लिए उसमें बहुत से जनरेटर लगाए गए थे जिसे पैदा होने वाली बिजली से रहस्यमई बदलाव कर दिया था इस बदलाव से यह हुआ कि जहाज रडार से गायब ही हो जाता था. साथ ही साथ वह वास्तविक तौर पर भी किसी को नहीं दिखता.
कहां जाता है कि जब यह प्रयोग शुरू हुआ जहाज के आसपास भारी मात्रा में हरे रंग का धुआं निकलने लगा इस धुआं के निकलने के बाद जहाज पहले रडार से गायब हो गया और उसके बाद पूरा का पूरा जहाजअदृश्य हो गया. प्रयोग सफल होते ही अमेरिकी सेना को सो गई लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी.
जहाज के गायब होने के बाद अमेरिकी सेना ने जहाज को वापस लाने की कोशिश की तो वह जहाज को वापस नहीं ला सके जिसके बाद सभी चिंतित होने लगे क्योंकि उस जहाज में कई अमरीकी सैनिक भी थे. काफी कोशिश हुई लेकिन जहाज को वापस लाने में सफलता नहीं मिली बाद में आखिरकार अमेरिकी सेना को वह जहाज गायब हुए जगह से 300 किलोमीटर की दूरी पर मिला यह देखकर प्रयोग करने वाले वैज्ञानिक हैरान रह गई. इसके अलावा इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि गायब हुए जहाज पर मौजूद अधिकारी लोग या तो मारे गए थे या वह पागलपन की अवस्था में जा चुके थे.

कुछ वैज्ञानिक यह मानते हैं कि जहाज ने समय यात्रा की थी लेकिन समय के भंवर में फंसने की वजह से उसमें मौजूद सभी लोगों की हालत खराब हो गई कहते हैं कि यह philadephia deneyi कहानी कई सालों तक दुनिया से छुपी रहे लेकिन साल 1955 में इसका राज पहली बार तब खुला जब एक वैज्ञानिक के पास कई अनजान पत्र आए जिसने philadephia deneyi की बात की गई थी. यह कहानी जो पूरी दुनिया के सामने पहुंची और यह सचजानकर हैरान रह गए कि आखिर ऐसा हो सकता है या नहीं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें