ये GAME होगा pubg का बाप, एक बार जरूर पढ़ें - Techwap Hindi

Latest

STAY WITH US

ये GAME होगा pubg का बाप, एक बार जरूर पढ़ें

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज पूरे विश्व में पब्जी एक ऐसे गेम के रूप में उभर कर आया है कि इसकी फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। आपको बता दें कि पब्जी एक ऐसा गेम है जिसको बच्चे और युवा दोनों ही बहुत पसंद करते हैं और दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स इस गेम को हर रोज खेलते हैं और टेंसेंट कंपनी को पब्जी गेम से जो जबरदस्त रेवयु मिल रहे हैं जिसके कारण कंपनी बहुत खुश हैं।
आपको बता दें की पब्जी गेम के आने से मोबाइल मार्केट का सबसे अधिक फायदा हुआ है क्योंकि पब्जी खेलने के लिए आपको कम से कम 1GB रैम का स्मार्टफोन होना चाहिए लेकिन यदि आप अपनी गेम को स्मूथली खेलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 3 से 4 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन होना चाहिए लेकिन जिसके पास बजट स्मार्टफोन हैं वह अपने स्मार्टफोन में गेम खेलते समय लैग, फ्रेम ड्रॉप का सामना करना है जिसके बावजूद भी पब्जी के दीवाने पब्जी को खेलते हैं और इंजॉय करते हैं।


यह भी देखें:-PUBG की लव स्टोरी का कैसे हुआ एंड, जानें यहां पर

लेकिन आपको बता दे की पब्जी ने इस का भी हल निकाल दिया है क्योंकि व्यक्ति का बजट कम हैं और वह अपने मोबाइल में गेम अच्छे से नहीं खेल पाते थे तो उनके लिए एक स्पेशल पब्जी लाइट वर्जन निकाल दिया गया है जिसको आप कम जीबी रैम वाले स्मार्टफोन  यानि 1 से 2GB रैम वाले स्मार्टफोन में अच्छे से खेल सकेंगे और गेम का पूरा आनंद ले सकेंगे।

Prologue गेम:- आपको बता दें कि पब्जी की कंपनी टेंसेंट ने अपनी पब्जी की सफलता को देखते हुए एक और नया गेम डेवलोप कर लिया है और आपको बता दें कि इस गेम का नाम इन्होंने Prologue रखा हैं। टेंसेंट कंपनी ने इस गेम का टीसर भी लौंच कर दिया है और टीसर को देखने के बाद हमें यह पता चलता है कि यह भी एक सर्वाइवर गेम होने वाला है और टीसर देखने के बाद हमेशा पता चलता है कि इसमें जो लीड करेक्टर है वह एक मेल है और वह एक जंगल में सरवाइव करने की कोशिश करता है और अभी इस गेम का हमें पहला ही टीचर मिला है और आशा है कि जल्द ही कंपनी इसके दूसरे टीचर को भी लॉन्च कर सकती है पर देखना यह है कि यह गेम हमें खेलने को कब मिलेगा और क्या यह भी पबजी कि तरह ही पॉपुलर हो पाएगा या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें