Jee main 2020 update: कब हो सकता है जेईई मेन 2020 एग्जाम और कब जारी होंगे इसके एडमिट कार्ड - Techwap Hindi

Latest

STAY WITH US

Jee main 2020 update: कब हो सकता है जेईई मेन 2020 एग्जाम और कब जारी होंगे इसके एडमिट कार्ड

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की (Jee main) जेईई मेन का एक्जाम अभी होने वाला था और आप लोग इसकी तयारी भी अछे से कर रहे होंगे परंतु जैसा की आप सभी को पता ही है की देश भर मे कोरोना वाइरस के संकर्मण को फैलने से रोकने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने 14 अप्रैल तक लोकडाउन लगाया गया है। ताकि हम और आप इस वाइरस से बचे रेह सके। इसी की वजह से जो (Jee main) जेईई मेन का एक्जाम अभी होने वाला था उसको इन्ही कारणो की वजह से आगे क लिए टाल दिया गया है। घबराएँ नहीं दोस्तों आप अपनी (Jee main) जेईई मेन  की तयारी रखें क्यूंकी इस (Jee main) जेईई मेन  को may महीने के आखिर तक टाला गया है।
Coronavirus: What will happen to school exams? - BBC News

(Jee main) जेईई मेन की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) ने परीक्षा को मई 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है। लोकडाउन के अप्रैल 14 लॉकडाउन के बाद ही सही तारीख की घोषणा करेगा। इससे पहले (Jee main) जेईई मेन परीक्षा 2020 5, 7, 9 और 11 अप्रैल 2020 की तारीख थी। कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब एनटीए ने इसे मई के आखिरी सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होने यह अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। उनकी वेबसाइट के अनुसार खबर यह है कि स्थिति सामान्य रही तो परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 अप्रैल के बाद जारी किए जाएंगे। 

और उन्होने स्टूडेंट्स के लिए अगर उनको (Jee main) जेईई मेन की कोई जानकारी चाहिए उसके लिए ये मोबाइल नंबर जारी किए है 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803इन फोन नंबर पर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा वे (Jee main) जेईई मेन जानकारी jeemain.nta.nic.in और www.nta.ac.in वेबसाइट चेक करते रहें।

NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों आदि में बीटेक, बीई कोर्सेज में प्रवेश के लिए (Jee main) जेईई मेन  एग्जाम आयोजित होता है।

अप्रैल (Jee main) जेईई मेन  2020 परीक्षा के बाद दोनों एनटीए स्कोर (जनवरी का जेईई मेन स्कोर और अप्रैल का जेईई मेन स्कोर) के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी।

साल में दो बार (Jee main) जेईई मेन  होने के चलते अब स्टूडेंट्स अपने जईई मेन स्कोर सुधार सकते हैं। (Jee main) जेईई मेन  परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्री मिलती है।

आशा करतें है आपको ये जानकारी अछी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें